मुजफ्फरपुर: बन्दरा सीएचसी में तड़पती रही रेफर प्रसव पीड़ित महिला,2घण्टे इंतज़ार-आरजू-मिन्नत के बाद प्राइवेट गाड़ी से मेडिकल ले गए स्वजन
-बन्दरा सीएचसी में तड़पती रही रेफर प्रसव पीड़ित महिला,2घण्टे इंतज़ार-आरजू-मिन्नत के बाद प्राइवेट गाड़ी से मेडिकल ले गए स्वजन
-मरीज के स्वजनों में नाराजगी
-चिकित्सा व्यवस्था पर उठे सवाल
-कर्मी पर कार्यवाई के लिए चिकित्सा प्रभारी ने लिखा पत्र
मुुुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक कुमार तिवारी।
बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती महिला गंभीर स्थिति में छटपटाती रही। चिकित्सक के द्वारा उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं एंबुलेंस कर्मी से एसकेएमसीएस पहुंचा देने का उसके स्वजन आरजू-मिन्नत करते रहे, लेकिन बन्दरा सीएचसी में मौजूद एंबुलेंस कर्मी के द्वारा उसकी एक न सुनी गई। मौजूद एंबुलेंस कर्मी के द्वारा उस मेडिकल रेफर किए गए मरीज को ले जाने के बजाय सामान्य महिला मरीज को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गांव में पहुंचने ले जाया गया।वहीं रेफर पीड़ित महिला को दूसरे एंबुलेंस से जाने को कहा गया, जबकि दूसरा एम्बुलेंस यहां मौजूद भी नहीं था। लिहाजा तकरीबन 2 घंटे के आरजू-मिन्नत और इंतजार की बाद बेबस स्वजन प्राइवेट गाड़ी से पीड़ित महिला को मेडिकल अस्पताल ले गए।इस दौरान मामले की शिकायत स्वजनों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कर्मी द्वारा प्रभारी चिकित्सक से भी की गई ।मामले में प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार के निर्देश को भी एंबुलेंस कर्मी के द्वारा अनसुनी कर दी गई। इस तरह की अराजकता से बन्दरा सीएचसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को असुविधा उत्पन्न हो रही है।लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।जबकि यहां के चिकित्सा अधिकारी अद्यतन सुविधा के दावे कर रहे हैं।
इस संबंध में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नौशाद अहमद ने बुधवार को बताया की एंबुलेंस कर्मी (ईएमटी) गुड्डू कुमार के द्वारा रेफर की गई मरीजों को ले जाने के बदले सामान्य मरीजों को क्षेत्र में उसके घर पहुंचाने जाने का मामला सामने आया है।मामले में आशा एक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अनुरोध तथा तथा प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार के निर्देश की अनसुनी भी किए जाने की बात सामने आई है। लिहाजा उक्त एम्बुलेंस कर्मी(ईएमटी) के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया जा रहा है। उसके अन्यत्र ट्रांसफर की कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया है।