तेज रफ्तार ने ली जान, ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा
-तेज रफ्तार ने ली जान, ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा
अवधेश कुमार शर्मा ।बेतिया।
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर मटियरिया पुल के पास हुई दुर्घटना। बताया गया है कि एक बाईक पर सवार तीन में एक महिला भी शामिल रही। ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार बथवरिया थाना के बथवरिया गांव निवासी लालसाहेब पांडेय की पैंतालीस वर्षीय पत्नी किरण देवी अपने पुत्र अमन एवं बेटी गोल्डी के साथ नरकटियागंज से बथवरिया लौटने के क्रम में नरकटियागंज से लौरिया जा रही ट्रक ने ओवरटेक किया।
इस क्रम में बाईक सवार तीनों गिर पड़े, ट्रक के पहिया के नीचे किरण देवी आ गई। जिससे उनकी मौत तत्क्षण हो गई। लौरिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। बाईक बीआर 22 एएच 4738 को मृतका पुत्र अमन के चलाने के दौरान, ट्रक युपी 22 एनटी 2093 ट्रक नरकटियागंज से मक्का लोडकर युपी के रामपुर जाने के क्रम में ओवरटेक किया। किरण देवी अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ नरकटियागंज छठ पुजा के लिए कपड़ा खरीदने गई। खरीदारी कर वापस गांव बथवरिया लौटने के क्रम में हुई दुर्घटना में किरण देवी की दर्दनाक मौत हो गई है। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की ट्रक चालक मेराज अहमद उम्र 30 वर्ष रामपुर युपी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के परिजनों व रिश्तेदारों के चीत्कार से लौरिया अस्पताल परिसर गूंजता रहा।