हथियार के साथ फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
-हथियार के साथ फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एक युवक को अपने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो लगाना महंगा पर गया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर टोला कसवा वार्ड नंबर आठ निवासी पप्पू शर्मा उर्फ पवन शर्मा के रूप में की गई है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सोशल मीडिया टीम को इसकी जानकारी मिली थी।
इसके बाद युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश चकिया थानाध्यक्ष को दिया गया। सूचना मिलने के साथ ही चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने कहा कि वह साल 2020 में भी आर्म्स एक्ट के मामले में एक बार जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,पीएसआई अफजल रजा समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।