भोला पासवान शास्त्री के हाथ कांग्रेस ने तीन बार सौंपी थी बिहार की कमान : ई शशि भूषण राय

चंपारण की खबर:::

– भोला पासवान शास्त्री के हाथ कांग्रेस ने तीन बार सौंपी थी बिहार की कमान : ई शशि भूषण राय

– कहा आज भी दी जाती है पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला जी के इमानदार कार्यशैली की मिसाल

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

– जिला कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में आज जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री की 109 वीं जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने भोला पासवान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए । जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश का पहला दलित समाज से आने वाले स्व. भोला पासवान शास्त्री जी को मुख्यमंत्री बनाया और बिहार जैसे बड़े राज्य की बागडोर तीन बार सौंपी । उनकी सादगी भी ऐसी कि सियासत में आज भी उनकी मिसाल दी जाती है। वे अक्सर कई महत्वपूर्ण मीटिंग्स भी बिना किसी तामझाम के महज एक पेड़ के नीचे कर लिया करते थे। उनकी ईमानदारी ऐसी थी कि निधन के बाद उनके बैंक खाते में इतने भी पैसे नहीं थे कि ठीक से श्राद्धकर्म तक किया जा सके।


आगे श्री राय ने कहा कि भोला पासवान जी मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह से अपने कार्यों का निर्वाहन किया है, उससे आज पूरे देश में केवल दलित समाज ही नहीं बल्कि हर इंसान को ऐसे मुख्यमंत्री पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने देश भर में ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश कर दी कि आज भी लोग अपने बच्चों को नसीहत देते हुए कहते हैं कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो भोला पासवान की तरह बनो। मौके पर कांग्रेस नेता प्रो०विजय शंकर पाण्डेय, मुनमुन जयसवाल, डॉ० कुमकुम सिन्हा, जग्गा राम शास्त्री, विजयकांत त्रिपाठी, टुन्नी सिंह, रामप्रवेश तिवारी, एकबाल जफीर, सतेन्द्र तिवारी, आबिद हुसैन, रामतपस्या यादव, रंजन शर्मा, अनिल राम, किशोरी सहनी, हीरालाल प्रसाद, गंगा सहनी, रोहित सिंह, अरसाद अंसारी, पिन्टू कुमार, सुजीत कुमार, हरिओम कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें।

Related Articles