प्रेमी के प्यार में दीवानी महिला ने करवा दी पति की हत्या,स्कॉर्पियो कार से रौंदा

प्रेमी के प्यार में दीवानी महिला ने करवा दी पति की हत्या,स्कॉर्पियो कार से रौंदा

संवाददाता। किशनगंज।

किशनगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्दयता से हत्या कर दी। इस मामले में पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और पत्नी के प्रेमी गालिब की पुलिस तलाश कर रही है।
मामला पौआखाली थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी कचहरी महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय हत्याकांड से जुड़ा है। इस मामले में ये सामने आया है कि पत्नी बतासी देवी ने अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रचकर अपने पति की हत्या की है।
दरअसल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के माथाभंगा इलाके की रहने वाली बतासी देवी कभी ईंट भट्टे में मजदूरी के सिलसिले में पौआखाली थाना क्षेत्र के हमला आमबाड़ी इलाके में आई थी। यहीं प्रगेश लाल राय जो ईंटभट्ठे में जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उसके साथ बतासी की नजदीकियां बढ़ीं।
कुछ ही दिनों बाद ये नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गईं और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इस बीच बतासी देवी ने 2 पुत्री और एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन कुछ वर्षों के बीतने के बाद ही प्रगेश की पत्नी की नीयत डोल गई और उसका मेलजोल हमला गांव निवासी गालिब से हो गया।

गालिब के पिता मो इजराइल ईटभट्ठा मालिक हैं और उसी ईंटभट्ठे में बतासी देवी और उसका पति प्रगेश लाल राय मजदूरी करता था। इस वजह से गालिब को प्रगेश की पत्नी के करीब आने का मौका भी मिल गया और उसका उनके घर आना-जाना होने लगा।
इसके बाद दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा और गालिब-बतासी के बीच अवैध संबंध हो गए। इसकी भनक लगने के बाद से ही पति प्रगेश और उनके माता पिता इसका विरोध करने लगे। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था।
पति का विरोध करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षड़यंत्र रचा। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई और इस हत्या को एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने महज दो दिनों के अंदर षड्यंत्रकारी पत्नी सहित तीन अन्य की गिरफ्तारी की और मामले का खुलासा किया।

Related Articles