-जनकपुरधाम में संविधान दिवस पर पार्टियांदो धार में बंटी।
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।
नेपाल में बुधवार(आश्विन3गते) को संविधान दिवस दो धार में बंटकरपार्टियों कर मनाया गया। नेकपा एमाले, नेपाली कांग्रेस , नेकपा माओवादी , नेकपा एस ने जहां संविधान दिवस खुशियाली के तौर पर मनाया।वही मधेशवादी दल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी तथा तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी ने संविधान दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया।
नेकपा एमाले के नेताओं ने जानकी मंदिर में सफाई की, वृक्षारोपण किए तथा नेपाली झंडा फहराए। वहीं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी , जनता समाजवादी पार्टी तथा तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी ने काला झंडा के साथ विरोध प्रदर्शन किया। मधेशवादी पार्टियों का मानना है कि यह संविधान अधूरा है । संविधान में मधेशी के अधिकार को पूर्ण समावेश नहीं किया गया है। इन दलों के नेताओ ने जगह जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर बिरोध प्रदर्शन किया।