मुजफ्फरपुर।दीपक।
**************************
-गरीबों का शोषण बंद हो, नहीं तो होगी आर-पार की लड़ाई:अजीत।
***********************************
-केंद्रीय योजनाओं का लाभ गरीबों को त्वरित मिले इसके लिए कार्यकर्ता करें सकारात्मक पहल।
********************************
गरीबों का हो रहे शोषण एवं सरकारी कार्यालय में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर रोक लगे, नहीं तो होगी आर पार की लड़ाई।
उक्त बातें बुधवार को मड़वन प्रखंड के महम्मदपुर चैनपुर एवं बड़कागांव में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि इस राज्य मे भ्रष्टाचार जिस कदर व्यवस्था पर हावी है, लगता है कि समाज के दबे कुचले व गरीब तबके के लोग अपने मौलिक अधिकार से वंचित हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि हर जगह दलाल व बिचौलिए अधिकारियों के संरक्षण में व्यवस्था पर हावी हो गए हैं । वही गरीब अपने अधिकार के लिए भटक रहे हैं । उन्हें कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि स्थिति काफी भयावह है, ऐसे में अब लोगों के समक्ष अपने अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है ।
उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आप लड़ने को आगे आए, हम आपका अगुवाई कर हर हालत में न्याय व अधिकार दिलाएंगे । श्री कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में हो रहे कटौती पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की राज्य सरकार का यह कदम शर्मनाक एवं लोकतंत्र के लिए घातक है।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के हित में चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीबों को त्वरित मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करने का अपील किया। श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के अति पिछड़े व दलित समाज के अठारह जातियों को सिधा लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए कार्यकर्ता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें।
बैठक की अध्यक्षता क्रमश: मोहम्मद शमीम एवं पूर्व मुखिया मोतीउर मानने किया। इस मौके पर बैठक को समाजिक कार्यकर्ता नवल सिंह, जगदीश सहनी, राजेंद्र सहनी, मुन्नीलाल सहनी, अमोद सहनी, रघुनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, राजेंद्र सहनी, देवनारायण शाही, उप मुखिया बिनु भगत, सुखा महतो, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार शाही, नागेंद्र गिरि, विनोद राय, जगदीश शाह ,कमल सहनी, जय मंगल महतो , बृजेश झा, भूषण पंडित, अमरजीत पासवान, राजू सिंह, रविंद्र सिंह, श्रीकांत ,अशर्फी सहनी , विनोद शर्मा , महेश्वरी भक्त, राकेश कुमार सिंह, आदि लोगों ने संबोधित किया।