Breaking: 100करोड़ की लागत से होगा अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर का नवनिर्माण,20 को होगा शुभारंभ

-100करोड़ की लागत से होगा अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर का नवनिर्माण,20 को होगा शुभारंभ

बन्दरा/मुजफ्फरपुर। दीपक कुमार तिवारी।

क्षेत्र के अति प्राचीन शिवस्थल बाबा खगेश्वरनाथ धाम,मतलूपुर का जीर्णोद्धार 100 करोड़ रुपए की लागत से विश्व प्रसिद्ध बाबा पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जाना तय हुआ है।जिसका कार्य शुभारंभ 20 मार्च 2023 को होना निर्धारित हुआ है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी ने शुक्रवार की शाम बताया कि चूंकि मंदिर काफी पुराना हो चुका है एवं श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी बढ़ी है। लिहाजा मंदिर न्यास कमेटी सहित कई अन्य बैठकों-कार्यक्रमों में लोगों के विचार आए कि नेपाल में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा पशुपतिनाथ मंदिर के स्वरूप में यहां भी मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए।सर्वसम्मति के बाद नेपाल के संबंधित अभियंताओं एवं प्रतिनिधियों से बातचीत की गई। बात आगे बढ़ी।

कई प्रारूपों के बाद अंतिम प्रारूप पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि अब 100 करोड रुपए की लागत से अंतिम प्रारूप पर कार्य करने का निर्णय लिया गया है। प्रारूप फाइनल कर दिए गए हैं। डीपीआर बना लिए गए हैं। नव निर्माण कार्य का शिलान्यास का 20 मार्च को या जाना तय हुआ है। जिसके लिए नेपाल के राजा सहित तमाम संबंधित लोगों,मंत्रियों तथा भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी संबंधित मंत्रियों, सांसदों और विधायकों,अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस दौरान उपस्थिति के लिए आमंत्रण भेजा गया है।कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।लोगों से सहयोग लिया जाना भी शुरू कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि लोगों से धन के साथ हीं आवश्यक सामग्रियों एवं संसाधनों का सहयोग भी लिया जा रहा है। जो लोग जैसे सक्षम हैं, जैसे सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उनसे उनका सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में सहयोग के लिए निर्माण सामग्रियों के आपूर्ति एवं निर्माता एजेंसियों एवं कंपनियों से भी संपर्क स्थापित किया जाएगा। संबंधित मंत्रालय,संस्थानों से भी सहयोग के अलावे सक्षम व्यवसायियों,संस्थानों,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि से भी सहयोग के लिए संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भव्य मंदिर निर्माण कार्य की प्रबल इच्छा इलाके के लोगों की है। लिहाजा सूचना मिलने के साथ ही लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान मंदिर निर्माण कमेटी से जुड़े हुए भाजपा के बैद्यनाथ पाठक तथा रामपुरदयाल के पूर्व सरपंच देवेंद्र पांडेय आदि भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य को लेकर संबंधित प्रतिनिधियों को मिलाकर भारत-नेपाल की 9 सदस्यी संयुक्त निर्माण कार्य कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष बंदरा पूर्वी के जिला पार्षद फ़नीष कुमार चुन्नू बनाए गए हैं।

deepak