Breaking:विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ के तर्ज पर खगेश्वरनाथ मंदिर निर्माण को लेकर भारत- नेपाल के संयुक्त सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की बैठक,20 मार्च को कार्यप्रारंभ का निर्णय

-विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ के तर्ज पर खगेश्वरनाथ मंदिर निर्माण को लेकर भारत- नेपाल के संयुक्त सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की बैठक,20 मार्च को कार्यप्रारंभ का निर्णय

बंदरा/मुजफ्फरपुर।दीपक कुमार तिवारी।

क्षेत्र के अति प्राचीन बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर तथा नेपाल के विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए भारत- नेपाल के संयुक्त सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार की शाम मतलुपुर मंदिर परिसर में आयोजित की गई। मतलूपुर मंदिर परिसर में आयोजित बैठक के दौरान मंदिर जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य की शुरुआत मार्च महीने में करने का निर्णय लिया गया।कई घण्टे की आयोजित बैठक में कार्ययोजना एवं कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं प्रस्ताव पारित किए गए।

मंदिर जीर्णोद्धार कमेटी के अध्यक्ष सह बन्दरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य फ़नीश कुमार चुन्नू ने बैठक के बाद देर शाम बताया कि 20 मार्च को मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें नेपाल के महाराज तथा भारत के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री एवं अन्य मंत्रियों तथा सांसद-विधायकों की उपस्थिति में शिलान्यास कार्य कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके लिए विभिन्न चरणों में कार्य योजना पर सहमति बनाई गई। बैठक में नेपाल से आए इंजीनियर भगवान झा, डॉ नवल किशोर सिंह, शोभा कांत ठाकुर, मुरली मनोहर मिश्र, विरेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्र भूषण मिश्र, वंदना पांडेय, पूर्व कुलपति गोपाल जी त्रिवेदी, बैद्यनाथ प्रसाद,नंदकुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार त्रिवेदी, शिव कुमार त्रिवेदी, राम कुमार त्रिवेदी, गजाधर प्रसाद त्रिवेदी, राहुल त्रिवेदी, मुन्ना त्रिवेदी, माधव त्रिवेदी, ललन कुमार त्रिवेदी, राजन पंडा,राजकुमार पंडा आदि उपस्थित थे।

deepak