पठानकोट में बड़ा मामला: दुबई से लौटा युवक ने की लव मैरिज, गुस्साए परिजनों ने दूल्हे का घर जलाया

🔥- पठानकोट में बड़ा मामला: दुबई से लौटा युवक ने की लव मैरिज, गुस्साए परिजनों ने दूल्हे का घर जलाया

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट जिले में इंटर-कास्ट लव मैरिज को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दुबई में नौकरी करने वाला एक युवक कुछ दिन पहले ही घर लौटा था और लौटते ही उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने भी परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर विवाह किया।

इसकी खबर मिलते ही लड़की का परिवार गुस्से से आगबबूला हो गया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन युवक के गांव शावला पहुंच गए और युवक के घर में तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते घर चंद मिनटों में जलकर राख हो गया।

🔹 पुलिस की तत्परता से बढ़ा नुकसान रुका

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और लड़की के परिवार के तीन सदस्यों—

मुलखराज (दादा)

सृष्टा देवी

बलविंदर कौर
को हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

🔹 अनुसूचित जाति से है लड़के का परिवार

युवक की मां निशा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। उनका बड़ा बेटा दुबई में नौकरी करता है और छुट्टियाँ बिताने के लिए घर आया था। इसी दौरान उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इंटर-कास्ट मैरिज को लेकर हुई यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Articles