स्पॉट: हथौड़ी के नरमा में श्रीमद्भागवत कथा में बह रही भक्ति की धारा

-श्रीमद्भागवत कथा में बह रही भक्ति की धारा

 

मुजफ्फरपुर(बिहार)।दीपक कुमार तिवारी के साथ अनुराग कुमार’बिक्की’।

मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी नरमा पश्चिमी में कॉलेज गेट के पास चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में वृन्दावन धाम से पधारे श्री श्री 108 राधे श्याम जी महाराज ने अपने कथा वाचन में श्री कृष्ण भगवान के लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया की सुदामा गरीब थे परन्तु दरिद्र नही थे। उन्होंने कहा जिसके अन्दर से कामना समाप्त नहीं होती है, वही दरिद्र है।

जिसके अन्दर कोई कामना नहीं है वही संतुष्ट है। उन्होंने बताया की सत्संग से ही समाज संस्कार एवं संस्कृति से सुदूढ़ होती है। उन्होंने कहा भगवान की कथा साधन साध्य नहीं अपितु कृपा साध्य है। मौके पर शशिकुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार, सूरज सिंह,अनिल सिंह,अविनाश झा, नानटुन सिंह, अनिल झा, अनुराग सिंह, मकसूदन कुमार, सरोज सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

deepak