शारदा सिन्हा का हाल जानने एम्स पहुंचे गिरिराज सिंह
शारदा सिन्हा का हाल जानने एम्स पहुंचे गिरिराज सिंह
परिजनों-डॉक्टर्स से की मुलाकात
संवाददाता। नई दिल्ली/पटना।
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. उनकी तबीयत को लेकर पूरे देशभर के लोगों में चिंता बनी हुई है. लोग लगातार उनकी हालचाल जान रहे हैं. वहीं, इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनकी हाल जानने मंगलवार को दिल्ली एम्स पहुंचे. गिरिराज सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा कि शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की.
गिरिराज सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘आज शारदा सिन्हा जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचा और उनके परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की. महादेव से प्रार्थना है कि वे उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें. बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा लगभग दो हफ्ते से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. वो बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं.
वहीं, छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोकगायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोमवार को यूट्यूब चैनल पर बताया था, “इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं.
मंगलवार की सुबह शारदा सिन्हा के बेटे ने उनके हेल्थ को लेकर अपडेट दिया. साथ ही बताया कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना. पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा.