शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,युवक के पैर में लगी गोली
आनन- फानन में कटिहार मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,युवक के पैर में लगी गोली
-आनन- फानन में कटिहार मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
सम्वाददाता। कटिहार।
बिहार में हर्ष फायरिंग के मामलों में पुलिस की सख्ती का दावा करते हुए घटनाओं में कमी का आंकड़ा पेश करती है। लेकिन सच्चाई इसके उलट है। कटिहार में हर्ष फायरिंग का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। कटिहार में हर्ष फायरिंग में युवक घायल हो गया है। युवक को आनन- फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक युवक को पैर में गोली लगी है। नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा के इस घटना में बताया जा रहा है कि ‘रिसेप्शन पार्टी’ के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चलने से बगल के हीं युवक को पैर में गोली लगी है, जिसे आनन -फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
पुलिस लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है।दहशत और अपनी दबंगई दिखाने के उद्देश्य से हर्ष फायरिंग का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।