विपक्षियों का घमंड तोड़ने वाले राजद के लोग अपने गिरेबां में झांके,वर्किंग डे में बन्दरा न्यू बीआरसी सभाकक्ष में पार्टी का कार्यक्रम कैसे?अधिकारी करे कार्यवाई: जिला जदयू

-विपक्षियों का घमंड तोड़ने वाले राजद के लोग अपने गिरेबां में झांके,वर्किंग डे में न्यू बीआरसी सभाकक्ष में पार्टी का कार्यक्रम कैसे?अधिकारी करे कार्यवाई:जदयू

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।

जिले के बन्दरा प्रखंड मुख्यालय में न्यू बीआरसी सभागार में शुक्रवार को राजद द्वारा आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को लेकर शनिवार को क्षेत्र की राजनीतिक गरमा गई। जदयू के जिला महासचिव जयप्रकाश यादव ने शनिवार की शाम कहा कि कर्पूरी जी के नाम पर विपक्षियों का घमंड तोड़ने का दावा करने वाले तथा खुद को कर्पूरी हितैषी बताने एवं दूसरे को फोटो खींचाने वाले नेता कहने वाले राजद के लोगों को अपने गिरेबान में झांकनी चाहिए। उन लोगों को क्षेत्र में विकास की गंगा बहाकर जदयू जवाब देगी ।चुनाव में भी उनका भ्रम टूट जाएगा।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार के दिन वर्किंग डे में प्रखंड मुख्यालय के न्यू बीआरसी सरकारी सभा कक्ष में राजनीतिक दल का कार्यक्रम किसकी स्वीकृति से आयोजित किए गए?वर्किंग डे में सरकारी सभा कक्ष में राजनीतिक दल के कार्यक्रम का आयोजन कहीं न कहीं अधिकारियों की राजनीतिक दिलचस्पी को दर्शाता है। इस मामले में जिले के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles