लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद बदला पप्पू यादव का रुख
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद बदला पप्पू यादव का रुख
संवाददाता। पटना।
हाल ही में पप्पू यादव को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें फोन पर चुपचाप राजनीति करने और किसी विवाद में शामिल न होने की चेतावनी दी गई। यह धमकी सलमान खान का समर्थन करने के बाद आई है, जिन्हें बिश्नोई गैंग से पहले से ही धमकियां मिल रही हैं।
धमकी के बाद पप्पू यादव ने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच पड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहले सलमान का समर्थन किया था, लेकिन धमकी मिलने के बाद उनका रुख बदल गया।
फेसबुक लाइव के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि “लॉरेंस हो या कोई और, इसमें हिन्दू-मुस्लिम का कोई लेना-देना नहीं है। किसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, मेरी सुरक्षा की चिंता लोग न करें।” उन्होंने कहा कि वह संविधान के पक्ष में ही बोलते हैं और डरने वाली प्रवृत्ति नहीं रखते। साथ ही, उन्होंने कहा कि धमकी के बावजूद वह 3 नवंबर के बाद झारखंड में 20 दिनों तक रहेंगे और उनकी किसी के साथ निजी रंजिश नहीं है।