बिहार में नौजवानों को नौकरी की जगह लाठियां मिल रही: आरवाईए

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर मुकदमे वापस ले सरकार: आइसा

-बिहार में नौजवानों को नौकरी की जगह लाठियां मिल रही: आरवाईए

-बीपीएससी अभ्यर्थियों पर मुकदमे वापस ले सरकार: आइसा

समस्तीपुर: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने और विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज तथा मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। समस्तीपुर में आरवाईए और आइसा के नेतृत्व में पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इसके बाद सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की और संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी की अनियमितताओं और तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार ने लाठीचार्ज किया और कई छात्रों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन छात्र इस दमन का डटकर विरोध करेंगे।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा, “बिहार में युवाओं को नौकरी देने के बजाय उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। लंबे समय से सत्ता में बैठी भाजपा-जदयू सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है।”

छात्रों ने सर्वर डाउन की समस्या के कारण फॉर्म न भर पाने की बात कही, लेकिन आयोग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। सभा में मांग की गई कि सभी छात्रों पर से मुकदमे वापस लिए जाएं, जेल भेजे गए छात्रों को रिहा किया जाए, परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की जाए।

प्रतिवाद मार्च और सभा में आरवाईए व आइसा के प्रमुख नेताओं के साथ दर्जनों छात्र-युवाओं ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिज्ञा ली।

#BPSC_विरोध #छात्र_आंदोलन #नौजवान_न्याय_मांगे #सरकार_का_दमन #नॉर्मलाइजेशन_लागू_करें #बिहार_छात्र_संघर्ष

Related Articles