-साढे तीन करोड़ की लागत से बनने वाली बौआ हनुमान मंदिर का शिलान्यास
जनकपुरधाम /मिश्रीलाल मधुकर।
साढे तीन करोड़ की लागत से रामानंद चौक के पासबनने वाला बौआ हनुमान मंदिर का शिलान्यास अग्नि कुण्ड स्थित सुन्दर सदन के महंत नवल किशोर शरण द्वारा वैदिक रीति रिवाज से किया गया। शिलान्यास मेंजनकपुरधाम के की मठ मंदिरों के संत महंत तथा आम नागरिक भाग लिए।वहां हनुमान मंदिर जिसे हनुमंत दरवार भी कहा जाता है। करीब 30बर्ष यहां एक बंदर था जिसका वजन 184किलो ग्राम था।
जिसे गिनीज बुक में नाम दर्ज किया गया था। हांलाकि यह बंदर (हनुमान)जी का देहावसान 15बर्ष पूर्व हो गया है लेकिन उन से जुड़ी यादगार अभी भी मौजूद है। वौआ हनुमान का रहने का लोहे से बना पिंजरे आकार में बना घर तथा अन्य वस्तुएं। शिलान्यास समारोह के अवसर पर न्यू मिथिला म्यूजिकल ग्रुप हनुमान आराधना मंडल द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। शिलान्यास के अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था।