जमीनी विवाद में युवती की संदिग्ध मौत, नदी से मिला शव

जमीनी विवाद में युवती की संदिग्ध मौत, नदी से मिला शव

संवाददाता। मुजफ्फरपुर।

मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार शाम को बागमती नदी में युवती अंतरा खातून का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंतरा के पिता मोहम्मद मोकीम ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया कि 4 तारीख को 2 बजे से उनकी बेटी घर से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब अंतरा का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने सिवाईपट्टी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अगले दिन, मंगलवार को, बागमती नदी में उनकी बेटी का शव मिला।

मोहम्मद मोकीम का शक है कि उनकी बेटी की मौत का कारण जमीनी विवाद ही हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।

#जमीनी_विवाद #मुजफ्फरपुर #संदिग्ध_मौत #बागमती_नदी #पुलिस_जांच

Related Articles