अपहृता को शहर से किया बरामद

अपहृता को शहर से किया बरामद

-न्यायालय में दर्ज हुआ बयान
-हत्था थाना क्षेत्र का मामला

बन्दरा।दीपक।

हत्था थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय अपहृता को बरामद कर न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया। हत्था थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने मंगलवार को बताया कि अपहृता को शहर से बरामद किया गया है।

इस संदर्भ में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की और अब कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।बरामद अपहृता का न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया।

Related Articles