बन्दरा के पिरापुर पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए मतदान,महिला-पुरुष वोटरों ने दिखाया बराबरी का दमखम

-बन्दरा के पिरापुर पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान

बन्दरा। दीपक।

प्रखंड के पीरापुर पंचायत में सरपंच पद के लिए गुरुवार को उपचुनाव कराए गए। यहां कुल 5 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। जिनके लिए वोटिंग की प्रक्रिया हुई। वोटिंग के लिए गुरुवार की सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया। यहां 61.18% वोटिंग हुई।

प्रखंड सहायक निर्वाचित पदाधिकारी (एआरओ) अर्जुन पासवान ने बताया कि पिरापुर पंचायत के सभी 13 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुए। कहीं से कोई हिंसा या विवाद की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया के बाद सभी ईवीएम मशीनों को प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन में बनाई गई स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया।प्रखण्ड निर्वाचन सूत्रों के अनुसार तकरीबन साढ़े 7 हजार से ज्यादा वोटरों की संख्या इस पंचायत में थी। जिसमें तकरीबन साढे 4हज़ार वोटरों ने मतदान किया। जिसमें महिला एवं पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत लगभग समान रहा।

Related Articles