पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में दिखे हथियारबंद बदमाश

चंपारण की खबर::

-पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में दिखे हथियारबंद बदमाश

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बीते रात बाइक सवार अपराधियों ने नोजलमैन से 1 लाख 42 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक के करीब स्थित मां शांति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर यह घटना घटी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बाइक सवार तीन अपराधी आए और नोजलमैन को बाइक में पेट्रैल भरने के लिए कहा।

ऐसे में जब नोजलमैन बाइक में तेल डालने लगा तो बाइक सवार दो अपराधी उतरे और मौके पर मौजूद दोनों नोजलमैन नेहाल पाण्डेय और ओम कुमार को हथियार का भय दिखाकर पैसा छीनने लगे। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने नोजलमैन को गोली मारने की धमकी दी। अपराधियों ने दोनों नोजलमैन के पास से बिक्री के 1 लाख 42 हजार रुपया लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

Related Articles