Breaking: गोरौल में हीरो शो रूम का विधायक ने किया उद्घाटन
-गोरौल मे हीरो शो रूम का विधायक ने किया उद्घाटन
वैशाली / सुधांशु।
गोरौल गोरौल में हीरो के शोरूम का उद्घाटन किया गया। वर्मा ऑटोमोवाल्स नामक हीरो शोरूम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सिद्धांर्थ पटेल ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य रुवी कुमारी, गोरौल नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र दास, जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष त्रिविक्रम कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह,सुनील कुमार, जदयू के संजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुशील सिंह,विधायक प्रतिनिधि अवधेश्वर सिंह पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। प्रथम दिन पांच वाइक का सेल किया गया।