Breaking:एक्शन में हत्था पुलिस,हथियार के बल पर लूट कांड की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार

-एक्शन में हत्था पुलिस,हथियार के बल पर लूट कांड की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार

-बाइक,मोबाइल एवं हथियार भी बरामद
-हत्था पुलिस ने की कार्यवाई
-भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।

हत्था थाना की पुलिस ने अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी क्षेत्र में हथियार के बल पर लूट कांड की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को अपने गिरफ्त में ले लिया। हत्था थाने की इस पुलिस कार्रवाई की वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा पुष्टि की गई है। इस मामले को लेकर प्रेस को विज्ञप्ति भी जारी किया गया है। हत्था थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि 13 जून को वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि थाना अंतर्गत सखौरा-करमैठा चौक के पास झोपड़ी नुमा बथान में दो से तीन अज्ञात अपराध कर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद हत्था थाने की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम केवट्सा-करमैठा चौक के पास झोपड़ी नुमा बने बथान से अपराधकर्मी सखौरा के छोटू कुमार और गोसाई टोला सकरी के भोला पासवान को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू, दो स्मार्ट फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई में जुटी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Articles