गोरौल के कई स्कूलों का शिक्षा विभाग अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण
-गोरौल के कई स्कूलों का शिक्षा विभाग के द्वारा औचक निरीक्षण
वैशाली / सुधांशु।
जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ उदय कुमार उज्ज्वल ने शनिवार को गोरौल प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गोरौल, राजकीय कृत उच्च विद्यालय सोंधो, राजकीय मध्य विद्यालय चकव्यास,नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चकिया एवं मकदूमपुर का सघन जांच किया।निरीक्षण के दौरान उच्च विद्यालय सोंधो एवं कन्या मध्य विद्यालय गोरौल में थोड़ा गरवरी पाया गयी है। सबसे ज्यादा गरबरी उच्च विद्यालय सोंधो में पाई गई है, जिसपर डीपीसी डॉ उज्ज्वल ने हेडमास्टर से कहा कि आप तीन दिनों के अंदर विद्यालय की व्यवस्था को सुधार ले नही तो विभागीय कारवाई के लिये लिखा जायेगा।

हमलोगों का काम बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ छात्र ,छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षक आपस मे तालमेल बैठाकर गुणबत्ता पूर्ण शिक्षा देना है। हालांकि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है।



