डॉ. भीम राव आंबेडकर के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत, फोन पर धमकी की निंदा

चंपारण की खबर::

-डॉ. भीम राव आंबेडकर के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत, फोन पर धमकी की निंदा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के जीवन से सबको प्रेरणा लेने की जरूरत हैं। उन्होंने हमेशा समाज को शिक्षित व ऊंचा उठाने का काम किया। उक्त बातें राजद के बुजुर्ग नेता राम सकल प्रसाद यादव ने आज राजद द्वारा ठिकाहा भवानीपुर के श्री हनुमान उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय में आयोजित डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के जीवनी पर परिचर्चा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस दौरान परिचर्चा में मौजूद कई राजद के पंचायत अध्यक्ष ने भी परिचर्चा में भाग लिया। राजद कार्यकर्ताओ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव में आस्था ब्यक्त की। साथ ही शपथ लेते हुए कहा कि अभी प्रदेश या देश में राजद का कोई विकल्प नहीं हैं।

इस दौरान राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह दलित नेता कनीश्वर कुमार केसरी के साथ केसरिया के राजद नेता अवधेश राय के द्वारा मोबाइल फोन पर दी गयी धमकी व अभद्र भाषा के प्रयोग किए जाने की निंदा की गई और उन्हें अपने भाषा में सुधार लाने को कहा गया। उपस्थित राजद कार्य कर्ताओं ने एक स्वर में इस घटना की निदा करने के साथ इस मामले को प्रदेश अध्यक्ष समक्ष उठाने का निर्णय लेते हुए कहा कि जब दलित नेताओं के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार होगा तो फिर बाबा साहेब की जयंती या उनकी जीवनी पर परिचर्चा करने से क्या फायदा। मौके पर अरुण कुमार ठाकुर, सरपंच बाबूलाल साह, नागा दास, महिंदर राम, सिकन्दर बैठा, शिव महतो, बच्चा लाल सहनी, ललन महतो,राम एकबाल तिवारी, लाल देव राय, राम सूरत महतो, नवल किशोर कुशवाहा, प्रेम प्रकाश, सुदामा महतो, गोरख महतो,देव लाल महतो, सुरेंद्र सहनी, शत्रुध्न साह, बच्चा प्रसाद चौरसिया, महेश्वर प्रसाद समेत तेरह पंचायत अध्यक्ष सभी प्रखण्ड कार्यकारणी सदस्य समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles