मुजफ्फरपुर: सड़क दुर्घटना में युवक घायल,इलाज के दौरान मौत

-सड़क दुर्घटना में युवक घायल,इलाज के दौरान मौत

-हत्था थाना के सकरी मन गांव का था युवक
-दिल्ली से आया था घर,जा रहा था ससुराल

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।

प्रखंड के हत्था थाना क्षेत्र के सकरी मन गांव निवासी प्रवीण कुमार (36) की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान हो गयी।परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को बाइक से पत्नी एवं बच्चों के साथ दरभंगा जिला के सिंघवारा क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान रामपुर में एक ऑटो ने उसे ठोकर मार दी। घटना के बाद दरभंगा पुलिस के हस्तक्षेप से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृतक का शव उसके पैतृक गांव सकरी मन लाया गया। शव पहुंचते हीं परिजनों में जबर्दस्त चीख- पुकार मच गयी।स्वजनों ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था।दो-तीन दिन पहले हीं घर आया था। मृतक के अन्य परिजन दिल्ली में ही रहते हैं।

जिसके आने के इंतजार में मृतक के शव को गांव में रोककर रखा गया है। स्वजनों ने बताया कि दिल्ली से परिजनों के आने के बाद शव का दाह संस्कार सोमवार को कराया जाएगा। इधर घटना को लेकर परिजनों में जबरदस्त चीख- पुकार मच गयी। आसपास के लोग भी इस घटना से काफी हतप्रभ हैं। लोगों ने बताया कि मृतक काफी शांत और मिलनसार स्वभाव का था।

Related Articles