मुजफ्फरपुर : रतवारा में अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधकर्मी हथियार सहित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : रतवारा में अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधकर्मी हथियार सहित गिरफ्तार

-धारदार चाकू, बाइक,बंदूक,कारतूस,नकदी,कागजात भी बरामद
-पूसा बंधन बैंक कर्मी से छिनतई की राशि एवं अन्य सामान बरामद
-तेपरी धर्मगाछी में 31मई को दिया गया था छिनतई की घटना को अंजाम
-हत्था थाना क्षेत्र के आपराधिक गिरोह का उद्भेदन

संवाददाता। मुजफ्फरपुर।

पूसा बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाड़े हुए छिनतई के घटनाक्रम के 72 घंटे के अंदर हत्था पुलिस ने घटना में शामिल गैंग का उद्घाटन किया है। घटना में शामिल अपराधियों में सभी हत्था थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के बताए जा रहे हैं।हत्था पुलिस की इस कार्यवाई एवं सफलता से असामाजिक तत्वों में हड़कम्प है। इलाके के लोग भी इन आपराधिक गतिविधियों के उद्वेदन से हतप्रभ हैं,क्योंकि करीब दशक भर पहले उक्त घटनास्थल तो अतिसंवेदनशील इलाका था,लेकिन हाल के वर्षों में शांत था। सकरा में एसडीपीओ ईस्ट-2 ने हत्था थानाध्यक्ष के साथ पत्रकारों से बातचीत में पूरे मामले का उद्भेदन किया।मामले में हत्था थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने सोमवार की शाम बताया की 31 मई को पूसा बंधन बैंक के कर्मी राहुल कुमार बन्दरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से 1लाख 70हज़ार200 रुपए संग्रह कर वापस पूसा जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के तेपरी धर्मगाछी के बीच दिन के तकरीबन 12:30 बजे हथियार लैश बदमाशों के द्वारा गन पॉइंट पर छिनतई की घटना की गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल ही हत्था थाने के पुलिस सक्रिय हो गयी। छानबीन के दौरान पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधकर्मी रतवारा के मछहा चौर में रामनरेश सिंह के बंद ईंट भट्ठा के पास जुटे।पहले दिन कुछ राशि की बंटवारा की गई। अगले दिन फिर से अपराधिकारियों का जुटान हुआ और अगली आपराधिक योजना बनाई जा रही थी।इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की और हथियार समेत अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई।

इन बदमाशों की हुई पहचान,यह दिए स्वीकारोक्ति बयान:

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हत्था थाना क्षेत्र के महेशपुर के अमरजीत कुमार, मतलूपुर के मिंटू कुमार साह उर्फ मिंटू कुमार एवं पंकज कुमार, रतवारा के राम इकबाल महतो उर्फ टुनटुन तथा तेपरी के चंदन राम शामिल है। इनके पास से दो अत्याधुनिक कट्टा, चार गोली,बंधन बैंक कर्मी से छीने गए रुपयों में से 45हज़ार700 रुपए नकद, दो चाकू,छीनी गयी बैग,थम्ब इंप्रेशन मशीन, पर्स,ग्राहकों की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, गाड़ी का आरसी एवं अन्य कागजात बरामद किए गए हैं। घटना कारित करते समय अपराधियों के द्वारा पहने गए कपड़े एवं काला रंग का दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराध कर्मी महेशपुर के अमरजीत कुमार के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि वह अपने साथी पंकज कुमार और मिंटू कुमार के साथ घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में चंदन राम एवं राम इकबाल उर्फ टुनटुन के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। घटना कारित करने से पूर्व घटनास्थल का रेकी कर वादी के गतिविधि की जानकारी अपने साथियों को दी थी।

Related Articles