एसबीआई ने मुज़फ्फरपुर में जीविका समूहों को ₹21 करोड़ का ऋण वितरित किया
आत्मनिर्भरता की ओर एक और मजबूत कदम
-एसबीआई ने मुज़फ्फरपुर में जीविका समूहों को ₹21 करोड़ का ऋण वितरित किया
-आत्मनिर्भरता की ओर एक और मजबूत कदम
मुज़फ्फरपुर।संवाददाता।
भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय मुज़फ्फरपुर द्वारा आज एक विशेष कार्यक्रम में जिले के 450 जीविका स्वयं सहायता समूहों को कुल ₹21 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर उत्तर बिहार नेटवर्क के महाप्रबंधक श्री आर. नटराजन, उप महाप्रबंधक श्री प्रफुल्ल कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार नीलोत्पल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी तथा बड़ी संख्या में जीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वरोज़गार को बढ़ावा देना था। दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत गान से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि एसबीआई समाज के वंचित वर्गों तक वित्तीय समावेशन पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
महिलाओं ने अपने समूहों की सफलता की कहानियाँ भी साझा कीं, जिससे अन्य समूहों को प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के दौरान बैंक के उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नीलोत्पल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



