सूबेदार राम स्वार्थ राय की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
-सूबेदार राम स्वार्थ राय की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सम्वाददाता। वैशाली।
वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के लोदीपुर गांव में सोमवार को सेवा निवृत्त सूबेदार राम स्वार्थ राय की पहली पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की।
वक्ताओं ने कहा कि सूबेदार राय ने अपना जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। वे न केवल सेना में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करते रहे, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में भी सक्रिय रहे। समय के पाबंद और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के कारण वे हर कार्य को समय पर पूर्ण करते थे। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में उनके शिक्षक पुत्र मनोज कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सूबेदार राय का योगदान सदैव याद किया जाएगा।
पुण्यतिथि के अवसर पर आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह, अजित पांडेय, मुखिया वैद्यनाथ राम, राज नंदन प्रसाद यादव, राजेंद्र राय, राज किशोर राय, प्रमोद कुमार, रामेश्वर प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।