वैशाली: PM के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

-PM के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

 

वैशाली / सुधांशु।

गोरौल मे भारत  के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के जन्मोत्सव पर सोमवार को  सेवा सप्ताह अंतर्गत एक रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी वैशाली के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, भाजपा के वैशाली विधान सभा प्रभारी अजीत पाण्डेय,गोरौल मंडल अध्यक्ष पश्चिमी सोनू कुमार सिह, प्रशांत कुमार व वैशाली ब्लड लाइन परिवार ने मिलकर संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर  शिविर का उद्घाटन संयुक्तरूप से किया।

शिविर मे  महिलाओं के साथ साथ पुरुषो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर मे 22 लोगो ने रक़्तदान किया। शिविर मे शयामा प्रसाद मुख़र्जी, व दीनदयाल उपाध्याय जी को भी माल्यार्पण कर उन्हें  याद किया गया।

deepak