भारत- नेपाल को सभी क्षेत्रों में सहयोग कर रहा – भारतीय बाणिज्य महादूत दूत
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर।
भारत नेपाल को शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा, परिवहन, पेय जल सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग कर रही है। उपयुक्त बातें भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के महा बाणिज्य दूत नितेश कुमार ने बुधवार को 74बें गणतंत्र दिवस के अवसर परप्रेस बिज्ञ्प्ति जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय महाबाणिज्य दूतावास शिक्षा, स्वास्थ्य, भौतिक पूर्वाधार को विकास, छात्रों को छात्रवृत्ति, विभिन्न संस्थाओं को एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। नदी तटबंध, एकीकृत जांच चौकी, रेल निर्माण के साथ दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार उत्प्रेरक के रूप में काम कर रहा है। केन्द्र तथा प्रदेश के हुए 20नवंवर को चुनाव के लिए भारत सरकार ने दो सौ गाड़ी उपलब्ध कराये थे।
हाल के दिनों में भारतीय सेना का प्रधान सेना पति मनोज पांडे नेपाल भ्रमण किए थे। इस दौरान नेपाली सेना को क्षमता अभिवृद्धि के लिए गाड़ी तथा नेपाली सेना को प्रशिक्षण सामग्री हस्तांतरण उपलब्ध कराये है। जुलाई 2022को भारतीय दूतावास ने 75एम्वुलेंस नेपाल को उपहार स्वरूप दिए थे। जिसमें दो एंबुलेंस में एक एंबुलेंस एक एंबुलेंस वीरगंज के ग्रीन सिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केंद्र को तथा एक एंबुलेंस ग्रामीण विकास सेवा केन्द्र जनकपुरधाम को दिया गया। निकट भविष्य में स्कूल बस तथा एंबुलेंस भारतीय बाणिज्य महादूतावास द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज द्वारा योग शिविर, क्रिकेट प्रतियोगिता, विश्व एड्स दिवस, हिन्दी दिवस पर की कार्यक्रम आयोजित किए गए। धन्वंतरि जयंती/ आयुर्वेद दस सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 8से10जनवरी को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर बड़ी संख्या में सहभागिता करायी गयी। भारतीय कामगारों के लिए भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज द्वारा प्रत्येक महीने में मासिक ओपन हाउस आयोजित की जा रही है। भारतीय कामगारों को एम्बेंसी कार्ड निर्गत किए जा रहे है।