भागलपुर : छठ पूजा की तैयारी के दौरान गंगा नदी में डूबे 6 लोग, 3 की मौत
भागलपुर : छठ पूजा की तैयारी के दौरान गंगा नदी में डूबे 6 लोग, 3 की मौत
संवाददाता। भागलपुर।
बिहार में भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर घाट पर छठ पर्व की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। जब छठ पर्व को लेकर घाट की सफाई करते समय 6 लोग गंगा नदी में डूब गए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वही मृतकों में मौसम कुमारी (15 वर्ष), जीतन कुमार, और आशुतोष कुमार शामिल हैं।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय सभी लोग छठ पर्व को लेकर घाट की साफ-सफाई कर रहे थे और इसी दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में अन्य लोग भी पानी में डूबते चले गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकला गया। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाएगा, जहां पर तीन की जान बच गई और तीन लोगों का इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि मोहनपुर घाट क्षेत्र का सबसे बड़ा छठ घाट है, लेकिन यहां पर प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा और सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। हर साल यहां छठ पर्व के दौरान हजारों लोग अर्घ्य देने आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।