बधाई! अपनी आराध्या का बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन,25 से गुवाहाटी के मैदान में दिखाएंगी जलवा

-मतलूपुर की बेटी का बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन,25 से गुवाहाटी के मैदान में दिखाएंगी जलवा

बंदरा/मुजफ्फरपुर। दीपक कुमार तिवारी।

गांव की बेटी ने मुजफ्फरपुर जिले का मान बढ़ाई है।
प्रखंड क्षेत्र के मतलूपुर गांव की रविकांत झा उर्फ दिलीप झा की पुत्री आराध्या का चयन सोमवार की देर शाम बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। आराध्या 25 जनवरी से गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में शुरू होने वाले सीनियर वूमेंस वनडे ट्रॉफी में शामिल होंगी।

जिसके लिए मंगलवार को वह पटना से क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट से गुवाहाटी रवाना होंगी।जहां 25 से होने वाले सीनियर वुमेन्स वनडे ट्रॉफी में बिहार टीम के तरफ से हिस्सा लेंगी।वहां हैदराबाद,महाराष्ट्र एवं गोवा के टीमों के खिलाफ बिहार टीम की ओर से खेलेंगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आराध्या के चयन पर परिजनों के अलावा इलाके के लोग में खुशी की लहर है। देर रात तक लोग आराध्या एवं उसके स्वजनों को बधाई देते रहे।

deepak