गोरौल में चोरों का तांडव,आधा दर्जन घरों से 10 लाख की चोरी

गोरौल में चोरों का तांडव,आधा दर्जन घरों से 10 लाख की चोरी

-महापर्व से पहले दहशत में ग्रामीण

मोहन कुमार सुधांशु। वैशाली।

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रामदासपुर विनटोलिया गांव में सोमवार रात चोरों ने कहर बरपाते हुए लगभग आधा दर्जन घरों में सेंधमारी कर कीमती सामान, सोने के आभूषण और नगदी चुरा ली। इस चोरी से करीब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है, खासकर गृहस्वामी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

चोरी का शिकार हुए नाथू महतो ने बताया कि अगले महीने उसकी बेटी की शादी है और शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी भी चोरी हो गए हैं। इस घटना से वे सदमे में हैं और शादी को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं। वहीं, ग्रामीण प्रमुख मुन्ना कुमार, विश्वनाथ राय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गाँव की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब पुलिस पर भरोसा नहीं है, क्योंकि थाने में आवेदन देने के बावजूद इसे नहीं लिया गया। हालांकि, अवर निरीक्षक भृगुनाथ सिंह ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।

Related Articles