एएसआई ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी

एएसआई ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी

-मौका ए वारदात पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत और एफएसएल की टीम मौजूद

संवाददाता। पटना।

पटना के एकता भवन में ASI ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मृतक का नाम अजीत सिंह है। मृतकअजीत सिंह आरा के रहने वाले हैं। मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत और FSL की टीम मौजूद है। जहां बॉडी पड़ी है, वहां से सटे बहुत सारे बेड हैं। यहां एक छत के नीचे बहुत सारे पुलिस कर्मी रहते हैं।
मृतक गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में मृतक की लाश मिली है। वही मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और एफएसएल की टीम भी पहुंची है। मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है।

जो कि पुलिस लाइन में तैनात थे और आरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जहां उनका मृत शरीर पड़ा है वहां से सटे बहुत सारे बेड भी लगे हुए हैं। वहीं एक छत के नीचे कई पुलिसकर्मी भी रहते हैं।

Related Articles