मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े CSP संचालक को गोली मारकर लूटा, विरोध पर की फायरिंग
-मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े CSP संचालक को गोली मारकर लूटा, विरोध पर की फायरिंग
मुजफ्फरपुर। संवाददाता।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार दी और लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है, जहां नकाबपोश दो बाइक सवार बदमाश पंकज कुमार के सेंटर पर पहुंचे और उनसे 80 हजार रुपये की निकासी की मांग की। तकनीकी खराबी के कारण जब पैसे नहीं निकले तो बदमाशों ने हथियार निकाल लिया।

पंकज कुमार से उनका मोबाइल और गल्ले में रखी नकदी लूट ली गई। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पंकज के दाहिने पैर में गोली लगी। चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई। गंभीर रूप से घायल पंकज को तत्काल SKMCH में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरुराज थाना सहित अन्य थानों की पुलिस और मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी मौके पर पहुंचीं। फिलहाल लूट की सटीक रकम स्पष्ट नहीं है, हालांकि पीड़ित की बहन ने 5 लाख रुपये की लूट का दावा किया है।
#Muzaffarpur #CrimeNews #CSPAttack #BiharNews #DaylightRobbery #MuzaffarpurCrime #BreakingNews



