कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम
-कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम
-बिहार में बेहाल मास्टर जी!
ब्यूरो। भागलपुर।
बिहार के भागलपुर जिले के सरकारी स्कूल का एक टीचर इन दिनों फूड डिलीवरी काम कर रहा है. टीचर दिनभर क्लास में बच्चों को शारीरिक शिक्षा का जानकारी देते है. वहीं, स्कूल से छुट्टी होते ही वह डिलीवरी बॉय बन जाता है. टीचर का कहना है कि टीचर की सैलरी इतनी कम होती है कि मजबूरन डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ रहा है. डिलीवरी बॉय की नौकरी करने वाली टीचर का कहना है कि सैलरी इतनी कम है कि परिवार बढ़ाने में भी डर लगने लगा है।

फूड डिलीवरी बॉय बनने की कहानी बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी फिजिकल टीचर शिक्षक अमित की है. टीचर अमित को सरकारी स्कूल में केवल 8 हजार रुपये की ही सैलरी मिलती है और इतने पैसे में शादीशुदा जीवन बिताने में शिक्षक खुद को बेबस महसूस करते थे. ऐसे में उन्होंने एक्स्ट्रा इनकम के लिए फूड डिलीवरी बॉय बनने की ठानी. अमित ने “लोग क्या कहेंगे” इस बात को दरकिनार करते हुए निजी कंपनी के साथ जुड़कर फूड डिलीवरी बॉय का काम करना शुरू कर दिया।



