Breaking: बन्दरा अंचल के नए सीओ रोहित रंजन सिंह ने लिया पदभार

-बन्दरा अंचल के नए सीओ रोहित रंजन सिंह ने लिया पदभार

बन्दरा। दीपक।

अंचल अधिकारी,बंदरा का विधिवत प्रभार सोमवार को आरओ रोहन रंजन सिंह ने ग्रहण कर लिया।

इस दौरान बन्दरा अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल कर्मी भी मौजूद थे।इस मौके पर सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से न्याय एवं नियम संगत कामों को तत्परता के साथ किया गया।ज्ञात हो कि प्रभारी अंचल अधिकारी बंदरा के द्वारा अपने स्वास्थ्य कमजोर रहने के कारण कार्य की अधिकता से मुरौल एवं बंदरा अंचल में कार्य में हो रहे कठिनाई को देखते हुए बंदरा अंचल का प्रभार राजस्व कर्मचारी बन्दरा को दिए जाने संबंधी अनुरोध किया गया था। जिसके बाद डीएम ने आरओ को प्रभार देने सम्बन्धी निर्देश दिया है।

deepak