सीतामढ़ी के सिंहवाहिनी के मुखिया ऋतु जायसवाल ने चलाया’ग्रामोद्धार’की योजना
कृष्ण मोहन ।सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया ऋतु जायसवाल ने ‘ग्रामोद्धार’ की योजना चलाई है।उन्होंने इस मौके पर कहा कि ‘ग्रामोद्धार’ – गांधी जी के सपनों को साकार करने और ग्रामीण उद्यमिता को दोबारा से परिभाषित करने का हमारा एक छोटा सा प्रयास है। जिसके तहत हमलोग गाँव स्तर पर श्रमवीरों और उनके परिवार के हुनर को पहचान दे कर उनके द्वारा प्रत्येक तरह की वस्तुओं का निर्माण करा कर उन्हें वृहद स्तर पर बाज़ार उपलब्ध कराएंगे।जिससे उन्हें उन्हीं की जगह पर रोज़गार मिलेगा। इसे एक मुहिम बना देंगे जिससे गाँव की महिलाओं के दिन बदलेंगे, श्रमवीरों का आत्मसम्मान बढ़ेगा और हमारा गाँव आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा।












ग्रामोद्धार के तहत कार्य शुरू किया जा चुका है। महिलाओं ने बड़ी संख्या में मास्क बनाया जिससे उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ मिला और अब भी वो प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा बांस के कूड़ेदान इत्यादि का निर्माण भी किया जा रहा। आगे योजना है सभी तरह के बांस सिक्की के कार्य को वृहद रूप देने की और फ़िर खाद्य पदार्थों की ओर भी जाने का लक्ष्य है जिससे लोगों को भी शुद्ध देसी सामग्री मिल सके और पैसे भी सीधा गाँव की महिलाओं और किसानों के हाथों में जाये।



