विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारियाँ पूर्णता पर — सीतामढ़ी में उमड़े देश–विदेश से श्रद्धालु, शहर रोशनी से जगमग
-विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारियाँ पूर्णता पर — सीतामढ़ी में उमड़े देश–विदेश से श्रद्धालु, शहर रोशनी से जगमग
सीतामढ़ी। ब्यूरो।
भगवान श्रीराम और माता जानकी (सीता) के दिव्य विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर सीतामढ़ी में तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। विवाह पंचमी के शुभ अवसर की धुनें अभी से पूरे सीतामढ़ी में गूंजने लगी हैं। देश–विदेश से श्रद्धालु सीतामढ़ी पहुंचने लगे हैं और पूरा शहर भव्य रोशनी व सजावट से दमकने लगा है।
पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि सोमवार से विवाहोत्सव की विभिन्न रस्में शुरू होंगी जिनमें वैवाहिक हटी, हल्दी, शगुन, मटकोर आदि पारंपरिक विधियां शामिल हैं। मंगलवार को मंगल गायन की परंपरा निभाई जाएगी और रात में राम–जानकी विवाहोत्सव का आयोजन होगा।
विवाह पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने घरों और गलियों को सजाने में जुटे हैं, वहीं मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। शहर भर में जगह–जगह भजन–कीर्तन की स्वर लहरियाँ माहौल को भक्तिमय बना रही हैं।

रजत द्वार जानकी मंदिर के महंत विनोद दास के संयोजन में 26 दिसंबर को पारंपरिक निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। शाम को जानकी माता की महाआरती होगी और मंदिर परिसर में श्रीराम–जानकी विवाह महोत्सव का मुख्य आयोजन संपन्न होगा।
सीताराम विवाह पंचमी केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और लोक परंपरा का अद्भुत उत्सव भी है। भारत के विभिन्न राज्यों के साथ–साथ नेपाल के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्तजन जनकपुरधाम और सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। पारंपरिक परिधानों में सजे भक्तों की भीड़ पूरे आयोजन में ऊर्जा और उल्लास का संचार कर रही है।
सीतामढ़ी इन दिनों सचमुच दिव्य उत्सव का केंद्र बन चुका है।

