राजापाकर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, सालगिरह के दिन ही मिली दर्दनाक खबर
-राजापाकर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, सालगिरह के दिन ही मिली दर्दनाक खबर
राजापाकर/संजय श्रीवास्तव।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में शादी की दूसरी सालगिरह के दिन ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी अनीश पटेल की पत्नी काजल कुमारी (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप:
मृतका की बहन नीतू पटेल (निवासी – धनकौल, शिवहर) ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीतू के अनुसार काजल की शादी 28 नवंबर 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से अनीश पटेल से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सालगिरह के दिन ही पति, ननद, सास और ससुर ने मिलकर काजल की गला दबाकर हत्या कर दी।
नीतू ने बताया कि ससुराल पक्ष ने घटना की सूचना उन्हें नहीं दी। रात करीब 9 बजे वह सालगिरह की बधाई देने के लिए वीडियो कॉल कर रही थीं, लेकिन कॉल नहीं उठाया गया। देर रात करीब 11 बजे मृतका की ननद ने इंस्टाग्राम पर संदेश भेजकर बताया कि काजल ने फांसी लगा ली है।

घर पर मिला शव, ससुराल वाले फरार:
परिजनों ने बताया कि जब वे ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई मौजूद नहीं था। केवल एक बुजुर्ग महिला घर में थी। काजल का शव कमरे में पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। वहीं, पति पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच:
थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मृतका की बहन के बयान पर आवेदन दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।



