बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का भव्य अभिनंदन, कहा—“बिहार को अंतर्राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाना मेरा संकल्प”
-बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का भव्य अभिनंदन, कहा—“बिहार को अंतर्राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाना मेरा संकल्प”
पटना, 25 नवंबर 2025। ब्यूरो।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में बिहार की नई खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, विभिन्न खेल संघों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके नेतृत्व से जुड़ी उम्मीदों को व्यक्त किया।
सुबह पदभार ग्रहण करने के बाद श्रेयसी सिंह शाम को सीधे खिलाड़ियों और अधिकारियों से रूबरू होने प्राधिकरण पहुँचीं। एक खिलाड़ी से खेल मंत्री तक के अपने सफर को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि खुशी के साथ-साथ ज़िम्मेदारी का एहसास भी गहरा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बुलंदियों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता और संकल्प है।
खिलाड़ियों के हितों पर सबसे बड़ा फोकस:
श्रेयसी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी होने के नाते वह खिलाड़ियों की कठिनाइयों, चुनौतियों और जरूरतों को भली-भांति समझती हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि—
“मैं खिलाड़ियों की हर जरूरत और समस्या के समाधान में अपना सौ प्रतिशत योगदान दूँगी। हमारा लक्ष्य आने वाले ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। सरकार के प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी।”
उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
अब बिहार में भी नेशनल गेम्स की तर्ज़ पर हर दो साल में ‘बिहार स्टेट गेम्स’
नई पहल की घोषणा करते हुए खेल मंत्री ने बताया कि इस वर्ष जनवरी-फरवरी से हर दो वर्ष पर बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिससे गांव-गांव की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

“बिहार इतिहास लिखता नहीं, रचता है”—रवीन्द्रण शंकरण
समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि एक महिला खिलाड़ी को खेल मंत्री बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है, जो अपने आप में गौरव की बात है।
उन्होंने कहा—“श्रेयोसी सिंह के आने से बिहार के खेल जगत में नयी ऊर्जा और उम्मीद का संचार हुआ है।”
अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों वाली मंत्री:
कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में स्वर्ण पदक, कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह देश की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जनप्रतिनिधि रहते हुए ऑलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
अन्य मान्यवरों ने भी किया स्वागत:
कार्यक्रम में
निदेशक श्री रविंद्र नाथ चौधरी ने स्वागत भाषण दिया।
उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर खेल मंत्री का अभिनंदन किया।
समारोह में खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खेल मंत्री के नेतृत्व में बिहार के खेल भविष्य को और अधिक उज्ज्वल होने की उम्मीद जताई।



