-मधेश आन्दोलकारियो के झूठे मुकदमा वापस के लिए बिरोध प्रदर्शन
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर।
मधेश आन्दोलन में झूठे मुकदमा वापस करने के लिए जनकपुर नागरिक समाज द्वारा जनकपुरधाम में बुधवार को बिरोध रैली निकाली गयी। जो जनकपुरधाम के बाजार के परिक्रमा के बाद जनक चौक पर नुक्कड़ सभा में परिणत हो गयी। मधेश आन्दोलन के जिंदा शहीद दिनेश पूर्वे की अध्यक्षता में संपन्न इस नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि मधेश आन्दोलन में भाग लेने बालेसैकड़ों लोगो को खसवादी सरकार झूठे मुकदमा में फंसा रखी है।
सांसद लक्ष्मी महतो, रेशम चौधरी सहित कई लोग इनके शिकार है। सरकार ने पुलिस द्वारा की गयी बर्वरता को राज्य पक्ष लिपापोती की है लेकिन मधेश आन्दोलकारियो को परेशान कर रही है। अगर सरकार लक्ष्मी महतो को गिरफ्तार करती है। तो सशक्त आन्दोलन की जाएगी। राम रिझन यादव, राम सागर पंडित, कुंवर कांत झा, बिष्णु नारायण यादव, देव नारायण सिंह, बालेश्वर ठाकुर सहित कई लोगो ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।