छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का सांसद ने किया शुभारंभ

-विधायक राज सिन्हा द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया शुभारंभ

धनबाद ।दिलीप।

मंगलवार को आस्था का महापर्व छठ को लेकर धनबाद विधायक ने सैकड़ो छठ व्रती महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया। साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ गांधीनगर सब्जी बागान रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप में धनबाद विधायक द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ सत्य के प्रतीक माना जाता है।

इस पर्व में सभी धर्म के लोग सेवा भाव से विभिन्न प्रकार के कार्य करते हैं .कोई फल वितरण करता है ,कोई घाट की सफाई करता है तो कोई सड़क की सफाई करता है. इसी सेवा भाव से आज सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच धनबाद विधायक ने साड़ी वितरण का कार्य किया .वही विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मैं जब से विधायक बना हूँ प्रत्येक वर्ष इसी तरह आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण करता हूँ।

Related Articles