मुजफ्फरपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

मुजफ्फरपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

मुजफ्फरपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आगामी निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर मुजफ्फरपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आगामी अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को हो चुका है। दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है, जबकि दावा-आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक कर दिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

3481 मतदान केन्द्र और 33.99 लाख मतदाता
जिले में कुल 3481 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। प्रारूप निर्वाचक सूची के अनुसार, जिले में कुल 33,99,209 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 4989 सेवा मतदाता हैं।

चार विशेष अभियान दिवस
पुनरीक्षण के दौरान चार विशेष अभियान दिवस भी निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 2 और 3 नवंबर 2024, तथा 23 और 24 नवंबर 2024 को बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे। इन दिनों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे किए जा सकें।

दावा एवं आपत्तियों की साप्ताहिक समीक्षा
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह के अंत में प्राप्त दावा एवं आपत्तियों की सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस सूची में सभी प्रकार के दावे, आपत्तियां और संशोधन आवेदन शामिल होंगे। साथ ही, सभी राजनीतिक दलों से बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को सक्रिय बनाने की भी अपील की गई।

बैठक में अन्य जिला अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें कांग्रेस से श्री सबीउल हसन, भाजपा से श्री मनोज कुमार, जदयू से श्री रंजन कुमार, राजद से श्री जितेंद्र किशोर, लोजपा (रामविलास) से श्री राजकुमार पासवान, बसपा से श्री राजेंद्र कुमार एवं सीपीआई (एमएल) के सचिव श्री सूरज कुमार सिंह शामिल थे।

Related Articles