नेपाल: बस की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत

-बस की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मृत्यु।

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।

बस की टक्करसे गुरुवार को एक मोटर साइकिल सवार की मृत्यु घटना स्थल पर हो गया है। घटना जनकपुरधाम जलेश्वर सड़क खण्ड के प्रकोली चौक पर घटी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय महोतरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रकोली निवासी 35बर्षीय संजय यादव है वे बा.2क1526नंबर मोटर साइकिल से जनकपुरधाम जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही मिट कैम्पस की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी।जिससे घटनास्थल पर ही हो गयी। वस को छोड़कर चालक फरार हो गया है।शव को पोस्टमार्टम हेतु प्रादेशिक अस्पताल जनकपुरधाम भेजा गया है।

Related Articles