घेराबंदी कर पांच अपराधियों को दबोचा

मोतिहारी । राजन द्विवेदी

– घेराबंदी कर पांच अपराधियों को दबोचा
– तीन लूट कांड का किया उद्भेदन, दो पिस्टल, छह गोली, चार बाइक एवं चार मोबाइल बरामद

 

मोतिहारी पुलिस टीम ने एसपी के निर्देश पर नाकेबंदी कर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने सीएसपी लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही पुलिस ने तीन लूट कांड का भी उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी संदिग्ध लोगों को किसी अपराध को अंजाम देने के लिए कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है।

जिसके बाद चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित कैथवलिया अस्पताल के समीप घेराबंदी की गई और पांच अपराधियों को दबोच लिया गया। जिसके पास से दो पिस्टल, छह गोली, चार बाइक एवं छह मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने सीएसपी लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस टीम में कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।

Related Articles