कल्याणपुर में चोरी गयी बाइक के साथ रामपुरदयाल में दो युवक गिरफ्तार
-कल्याणपुर में चोरी गयी बाइक के साथ रामपुरदयाल में दो युवक गिरफ्तार
बन्दरा।दीपक।
पड़ोसी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने को लेकर दर्ज मामले में पीयर थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है। चोरी की बाइक के साथ पियर थाना क्षेत्र के रामपुरदयाल पेट्रोल पंप के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पियर थाना के अध्यक्ष पंकज यादव ने शनिवार को बताया कि चोरी की बाइक के साथ रतवारा के मो. नौशाद एवं शशि भूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया।




