आज बंद हो रहा है Sovereign Gold Bond, जानिए क्यों करें इसमें निवेश
-आज बंद हो रहा है Sovereign Gold Bond, जानिए क्यों करें इसमें निवेश
नई दिल्ली।सम्वाददाता।
अगर आपको भी गोलड में निवेश करना काफी पसंद है तो आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश करने का काफी अच्छा ऑप्शन है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज-II 2023-24 सब्सक्रिप्शन आज के लिए खुला है। इस गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,923 प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए ऑनलाइन आवेदन देने वाले निवेशकों को डिस्काउंट मिल रहा है। निवेशकों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपये की छूट मिलेगा। इसके बाद इसकी कीमत 5,873 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को पेश किया जाता है। आइए, जानते हैं कि निवेशकों इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश क्यों करना चाहिए?
इसमें आपको 2.5 फीसदी के हिसाब से सिनिश्चित रिटर्न मिलता है। यह रिटर्न हर 6 महीने पर मिलता है।
फिजिकल गोल्ड की तरह डिजिटल गोल्ड को रखने में कोई परेशानी नहीं आती है। फिजिकल गोल्ड की तुलना में गोल्ड बॉन्ड काफी सुरक्षित होता है।

सरकार ने वर्ष 2015 में गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लॉन्च किया था। इस गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्रिप्शन के लिए आरबीआई किस्तों के तौर पर खोलती है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इस्तेमाल आप लोन के रूप में कर सकते हैं। इसके अलावा आप इससे गोल्ड लोन भी ले सकते हैं।
गोल्ड के ज्वेलरी और सिक्कों पर जीएसटी (GST) लगता है। वहीं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में किसी भी तरह का कोई जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) नहीं लगता है। इसके अलावा इस पर कोई मार्किंग चार्ज भी नहीं लगता है।
आप आरबीआई, स्टॉक एक्सचेंज और पोस्ट ऑफिस से गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे बीएसई और एनएसई पर बेच भी सकते हैं।



