Breaking: अपने मोतिहारी में समर्पित कलाकारों के लिए आयोजित हुआ सांस्कृतिक सम्मान समारोह
चंपारण की खबर::
जाड़े में गर्म शॉल सम्मानार्थ राशि प्रशस्ति-पत्र पा कर कलाकारों ने कहा ‘ थैंक्यू इज़ेडसीसी ‘
– समर्पित कलाकारों के लिए आयोजित हुआ सांस्कृतिक सम्मान समारोह
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
नगर के ज्ञानसागर पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत नाटक-गीत-संगीत में भाग ले चुके समर्पित कलाकारों को मान देने के लिए सांस्कृतिक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (इज़ेडसीसी), कोलकाता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में बिहार से एकलौते सदस्य प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर के द्वारा रंगमंच एवं गीत-संगीत के समर्पित कलाकारों को शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं इज़ेडसीसी की ओर से देय सम्मानार्थ राशि भेंट की गयी।

सम्मानित कलाकारों ने ऐसी पहल का स्वागत करते हुए इस जाड़े में गर्म शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मानार्थ राशि पा इज़ेडसीसी को ‘ थैंक्यू ‘ बोल कर आभार व्यक्त किया।
वरीय संस्कृतिकर्मी आचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने समारोह का संयोजन एवं कुशल संचालन किया। सम्मानित होने वालों में संगीत-नृत्य निर्देशक वर्ग से अल्पना रतन, केशव कुमार झा एवं कुमार प्रीतम,गायन वर्ग से वंदना सिन्हा, सुष्मिता शर्मा एवं विभा कुमारी,वाद्य-वादन वर्ग से अजय शर्मा, मो. नसीम, विनेश भगत, गोविंद कुमार यादव, नाटक व रंगमंच वर्ग से धनुषधारी कुशवाहा, मजिस्टर मांझी, मृत्यंजय आज़ाद, मो. ताहिर हुसैन, विवेक कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, गजेंद्र यादव, अभिनंदन कुमार, राजीव कुमार पांडेय के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि इज़ेडसीसी नव वर्ष में बिहार में अपनी गतिविधियों का विस्तार करेगा। फ़िलहाल नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नृत्य उत्सव ‘वंदे मातरम’ में बिहार के सौ से अधिक कलाकार भाग लेने जायेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। उनका प्रयास होगा कि चम्पारण के कलाकार भी इज़ेडसीसी आच्छादित नौ राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन करें।



